बीकानेर स्वीटस में हुई चोरी का 01 आरोपी गिरफ्तार, चोरों को पकड़ने पुलिस की कार्यवाही जारी

0
1325

आरोपी द्वारा जिला बालोद के अलावा जिला दुर्ग में पदमानाभपुर मनमोहन स्वीटस |

ग्राम अण्डा के बर्तन दुकान से चांदी के मुर्ति व नगदी रकम चोरी किया गया है।

साईबर सेल एवं थाना की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही।

बालोद पुलिस की चोरो पर लगातार कार्यवाही जारी है।

बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विषेश टीम तैयार किया गया।

प्रकरण क्र.01-

दिनांक 09.01.2021 को प्रार्थी संकेत राजपुरोहित पता बीकानेर स्वीटस घड़ी चौक बालोद के दुकान बीकानेर स्वीटस में कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका षटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में प्रवेश कर 02 नग चांदी के सिक्के व नगदी रकम चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्र 12/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी 01.आरोपी का नाम -संतोष रावटे पिता राधेलाल रावटे उम्र 30 वर्ष पता-ग्राम छीन गांव थाना डौण्डी जिला बालोद को आज दिनांक 02.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

प्रकरण क्र.02-

दिनांक 27.06.2021 को प्रार्थी महेन्द्र कष्यप पता ब्राम्हाण पारा दुर्ग के दुकान मनमोहन स्वीटस में कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी रकम व चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गया था। जिस पर जिला दुर्ग के थाना कोतवाली दुर्ग में अपराध क्र 540/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg

प्रकरण क्र.03-

दिनांक 08.07.2021 को प्रार्थी ओमप्रकाश साहू पता ग्राम अण्डा की जय इंटरप्राइजेस बर्तन भण्डार की दुकान पर कोई अज्ञात चोर द्वारा उसका शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गया था। जिस पर जिला दुर्ग के थाना अण्डा में अपराध क्र 83/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

उक्त आरोपी द्वारा जिला बालोद के आलावा जिला दुर्ग में 02 जगहो पर चोरी का अपराध करना कबूल किया है।

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर , सउनि आत्माराम धनेलिया प्रधान आरक्षक ब्रम्हानंद कामडी, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द, आरक्षक पूरन देवांगन ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

संतोष रावटे पिता राधेलाल रावटे उम्र 30 वर्ष पता-ग्राम छीन गांव थाना डौण्डी जिला बालोद (छ.ग)

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png