मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव : दीपक बैज

0
172
  • बस्तर के सांसद ने गांवों में किया प्रशिक्षण भवन व पुलिया निर्माण का भूमिपूजन और पंचायत भवन का लोकार्पण
  • सांसद होने के नाते हर क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता : बैज

तोकापाल सांसद बस्तर दीपक बैज ने शुक्रवार को तोकापाल ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों को लाखों रुपयों के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। सांसद बैज ने ग्राम पंचायत छापर भानपुरी-1में जिला योजना व सांख्यिकी योजना मद के 10 लाख रु. की लागत से प्रशिक्षण भवन निर्माण तथा छापर भानपुरी-3 में तीन लाख रु. की लागत वाले पुलिया निर्माण का भूमिपूजन व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मद अंतर्गत छापर भानपुरी-2 में 14.42 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बैज ने कहा कि प्रशिक्षण भवन बनने से स्व सहायता समूहों से जुड़ी बहनों को अपना खुद का भवन मिलेगा।

इस भवन में हमारी माता बहनें बैठक एवं अन्य गतिविधियां संचालित कर सकती हैं। इन गतिविधियों के लिए उन्हें इधर उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा। बैज ने कहा कि पुलिया बनने से ग्रामीणों को बारिश में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। पुलिया के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बारहों माह आवागमन की सुविधा मिलेगी। वही पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों की हाईवे पार कर ग्राम पंचायत जाने की समस्या दूर होगी।सभी सुविधाएं इस पंचायत में मिलेंगी। क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हो रही है।सांसद दीपक बैज ने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील एवं कर्मनिष्ठ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है।आज हमारी छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को पूरे देश में सराहना मिल रही है और गैर कांग्रेस शासित राज्य भी छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को अपना रहे हैं। यह छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में विकास की गंगा बहा दी है और दूरदर्शिता से युक्त बहुआयमी योजनाएं लागू कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। आज राज्य में खुशहाली की बहार देखने को मिल रही है। कार्यक्रम में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहदेव नाग, जनपद सदस्य मालती कुंजाम, छापर भानपुरी -2 के सरपंच मुन्ना कश्यप, जनपद सदस्य द्वय सुभाष बघेल व शंकर बघेल उप सरपंच लक्षण राणा, चित्रकोट के युवा कांग्रेस अध्यक्ष भंवर लाल मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष सीमांचल ठाकुर, लेंपस अध्यक्ष फोटका राम, लल्लू पोयाम, लालचंद पोयाम, सरफ्त मंडावी, कला पोड़याम, सुंदर कवासी, जनपद सीईओ वीरेंद्र ठाकुर, सुखदेव सेठिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।