रायपुर – निजी स्कूलों द्वारा पालकों को दिया समय यदि 8 सितम्बर तक फीस जमा नहीं किये तो बच्चे की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी जाएगी ऐसा छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने सभी विद्यालयों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सोमवार को एसोसिएशन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी है। 31 अगस्त 2020 एसोसिएशन की बैठक में बताया गया कि स्कूल द्वारा निरंतर पालकों से ट्यूशन फीस के लिए अनुरोध किया जाता रहा किन्तु सिर्फ 20-30 प्रतिशत पालकों द्वारा फीस जमा की गई बाकी किसी ने भी जमा नहीं किया गया है जबकि स्कूल द्वारा नियमित हर एक बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है |
ऑनलाइन पढाई करवाना शिक्षकों के लिए काफी चुनौती भरा कार्य है फिर भी शिक्षक पुरे मन से बच्चों को पढ़ा रहे है | पालकों द्वारा फीस भुगतान नहीं किये जाने के कारण सभी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति डगमगा गयी है, और अगर यही हाल रहा तो आर्थिक समस्याओं के चलते विद्यालय ही बंद हो जावेंगे। सरकार द्वारा भी शिक्षण संस्थाओं के लिए किसी प्रकार के राहत पैकेज की घोषणा नहीं की गयी है।
वर्तमान में इन समस्याओं को देखते हुए 8 सितम्बर तक यदि किसी बच्चे की फीस जमा नहीं होती ऑनलाइन कक्षा से वंचित कर दिया जायेगा और किसी पालक को आर्थिक समस्या हो तो वे सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ विद्यालय में संपर्क कर सकते है |