PM Modi ने 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की नई व्यवस्था का लोकार्पण किया साथ ही दिए टैक्सपेयर्स को बड़े तोहफे | जानिए मोदी की घोषणा की 10 बड़ी बातें

0
1000
This image has an empty alt attribute; its file name is Shibu-Nair.jpg

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की इस नई व्यवस्था का आज लोकार्पण किया गया है. इस नए सिस्टम से ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जुगाड़ और सिफारिश खत्म होगी. सिस्टम फेसलेस होने के कारण आयकर विभाग का प्रभाव जमाने का चक्कर भी खत्म हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…

  1. पीएम ने कहा कि देश में चल रहे आधारभूत बदलाव का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है. इस प्लेटफार्म में फेसलेस स्टेटमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर की योजना है.
  2. 5 लाख आय पर टैक्स जीरो है. बाकी स्लैब पर भी टैक्स कम हुआ है.
  3. मोदी ने कहा कि नई व्यवस्था से प्रभाव और दबाव का मौका जीरो हो गया है.
  4. अनावश्यक मुकदमेबाजी खत्म होगी. ट्रांसफर-पोस्टिंग वाली गैरजरूरी ऊर्जा से भी राहत मिलेगी.
  5. आज से शुरू हो रही नई व्यवस्थाएं मिनिमम गर्वनेंट और मैक्सिम गर्वनेंस की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है. देशवासियों के जीवन से सरकार के दखल को कम करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.
  6. अब हाई कोर्ट में 1 करोड़ रुपये तक के और सुप्रीम कोर्ट में 2 करोड़ रुपये तक के केस की सीमा तय की गई है. कम से कम कानून हो और जो कानून हो वह बहुत साफ हो |
  7. विदेशी निवेशकों का विश्वास भी भारत पर बढ़ रहा है. कोरोना संकट के दौरान भी भारत में बड़े पैमाने पर FDI का आना इसका सबूत है |
  8. टैक्सपेयर्स चार्टर क्या है? अगर आसान भाषा में समझें तो ये चार्टर एक तरह की लिस्ट होगी, जिसमें टैक्सपेयर्स के अधिकार और कर्तव्य के अलावा टैक्स अधिकारियों के लिए भी कुछ निर्देश होंगे. इसके जरिए करदाताओं और इनकम टैक्स विभाग के बीच विश्वास बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.
  9. पिछले कुछ सालों में आयकर भरने वालों की संख्या में ढाई करोड़ की वृद्धि हुई है. लेकिन 130 करोड़ लोगों में से बहुत कम लोग ही टैक्स दे रहे हैं. देश को इस पर चिंतन करना होगा
  10. सोच और एप्रोच दोनों बदलनी होगी. हमारे लिए सुधार का मतलब है, यह नीति आधारित हो, टुकड़ों में नहीं हो और एक सुधार दूसरे का आधार बने |