निःशुल्क् दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन 102 मरीजों ने लिया लाभ

0
58

राजनांदगांव सेवाभावी संस्था उदयाचल के मार्गदर्शन में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन शुभ होंडा के सौजन्य से महावीर सेवा समिति दल्ली राजहरा के तत्वाधान में समरथ भवन में किया गया शिविर में राजकोट ( गुजरात ) निवासी आयुर्वेदिक दंत वैद्या डॉक्टर सरोजबेन जोशी एवं हर्षद भाई जोशी द्वारा मरीजों के दांतों की जांच कर उचित परामर्श दिया ,साथ ही साथ सड़े गले दांतो को ( आयुर्वैदिक जालंधर बंध योग प्रक्रिया द्वारा ) बिना दर्द के इंजेक्शन के आसानी से दांत निकाले गये। ब्लड प्रेशर एवं शुगर के मरीजों का टेस्ट कर के ही दांत निकला गया। लोग इनके दांत निकलने की प्रक्रिया को देख आश्चर्य चकित हो रहे थे। किसी ने 1 किसी ने 2 और एक मरीज के तो एक साथ 11 दांत निकले। दांत निकलने के बाद गरम पानी से कुल्ला करवा कर निःशुल्क् दवाई भी दिया गया । कार्यक्रम के प्रयोजक अतुल जैन एवं उदयाचल की टीम का सहयोग मिला । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर सेवा समिति के सदस्य गौतम बाफना ,दिनेश माल,क्रांति जैन,जसराज बुरड़,गुलाब लोढ़ा, महावीर चौरड़िया, अंकित गुणधर,आकाश जैन,प्रवीण छाजेड, विनय छाजेड,सुमित माल,एवं चम्पालाल गुणधर,सुनील भंसाली,एवं सकल जैन समाज का सहयोग् मिला।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home