- बैज ने की खड़गे, वेणुगोपाल और पायलट से मुलाकात
रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली दौरे के दौरान एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा की। पार्टी आलाकमान ने कार्यकारिणी गठन पर सहमति दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही श्री बैज अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर कांग्रेस भवन निर्माण के संबंध में ईडी की कार्रवाई, कथित जासूसी और नगरीय निकाय चुनाव की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। राज्य की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं पीसीसी अध्यक्ष के राजधानी स्थित सरकारी आवास के बाहर पुलिस द्वारा की जाने वाली जासूसी की घटना की भी जानकारी दी। माना जा रहा है कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। आलाकमान ने उनकी बातें सुनीं, उसके आधार पर आने वाले दिनों में कार्यकारिणी में नई नियुक्ति की सूची जारी होगी।
संगठन में नियुक्तियां जल्द
बताया गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस दौरान संगठन में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों पर भी चर्चा की। प्रदेश प्रभारी द्वारा बैज को सूची जल्द जारी किए जाने का भरोसा दिलाया गया है। सूची में तीन दर्जन से अधिक जिलाध्यक्षों समेत अन्य प्रदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है। अब जल्द ही इसकी सूची जारी किए जाने की संभावना है।
संगठन के लिए मजबूती की बनेगी रूपरेखा
प्रदेश संगठन में गुटबाजी को लेकर राष्ट्रीय नेताओं के साथ चर्चा के बाद अब यहां पर संगठन को मजबूत करने कार्यक्रम तैयार करने कहा गया है। पीसीसी अध्यक्ष के साथ ही नेताओं के बीच आपसी समन्वय बनाने पूरे प्रदेश के लिए भविष्य की योजनाओं से अवगत कराएंगे।