दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू मूलभूत सुविधा को सुदृढ़ करने एवं उन पर त्वरित कार्यवाही कर आम नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने एवं स्वच्छता व पेयजल की समस्याओं के निराकरण समय पर करने लिए सभी नव निर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक ली एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। महत्वपूर्ण रूप से आने वाले समय गर्मी को देखते हुए वार्डो में पानी का समस्या न हो इसके लिए पहले ही बोर मोटर पंप को सही करने का निर्देश दिया अतिरिक्त मोटर पंप की व्यवस्था कर रखा जाए जिससे मोटर पंप खराब होने पर उसका त्वरित निराकरण किया जा सके।साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर कचरा गाड़ी में डालने मार्केट में शाम को जो गाड़ी कचरा इकठ्ठा करने जाती थी जो काफी समय से बंद हो गई है जिसे अध्यक्ष ने वापस शुरू करने को कहा रोज शाम को मार्केट में कचरा गाड़ी जाएगी मार्केट के सभी व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि कचरा गाड़ी में ही डाले सड़क में न फेंके। मुख्य मार्ग में तथा गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक किया जाए इसके लिए भी स्ट्रीट लाइटों को स्पेयर में रखा जाए। मीटिंग में नगर पालिका उपाध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी पार्षद गण एवं सभी विभागों के प्रभारी उपस्थित थे
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार नपा अध्यक्ष द्वारा नगर में मूलभूत सुविधाओं पर त्वरित कर समाधान करने...