नारायणपुर – सैय्येद वली आज़ाद
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेस नेतृत्व के आह्वान पर आज पूरे प्रदेस के युवा नेता अपने विधानसभा में कांग्रेस का विधायक है तो उसके बंगले जाकर ढाई साल का हिसाब मांग रहे है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप ने बताया कि प्रदेस सरकार की ढाई साल की विफलता को लेकर विधायक चंदन कश्यप के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया गया युवा मोर्चा की प्रमुख मांग है कि बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दे सरकार,सम्पत्ति कर कम करे,बिंजली बिल कम करे, प्रधानमंत्री आवास सबको दे,स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा पूरे प्रदेस में पूरी तरह से शराब बंदी इन सभी वादों में पूरी तरह से विफल साबित हुई है प्रदेस सरकार से इन सब का जवाब मांगा जा रहा है पर सरकार के पास इसका कोई जवाब नही। जैकी कश्यप ने कहा कि झूठे वादों के दम पर सरकार में आई कांग्रेस इतनी निष्क्रिय है कि कोई भी फैसला प्रदेस में नही दिल्ली में होता है। अब ढाई साल होने के बाद देखना है कि दिल्ली नया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को देती है या नही सरकार को चेतावनी देते युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इन सब मागो को पूरा नही किया गया तो आगे अलग तरीके का आंदोलन देखने को मिलेगा, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक झा,महामंत्री पंकज जैन,राकेश कावड़े,संतोष नरेटी, हेमंत सोनवानी,मयंक जैन,दीपेंद्र भोयर,सनी ठाकुर,अर्जुन ,बिट्टू अंगीरा,पीकू गाइन,राजमन कोर्राम,प्रवीण जैन उपस्थित थे |