जगदलपुर– कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार को शहीद स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कारगिल युद्ध में भारत के वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर मां भारती की रक्षा की थी। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का श्रेय देश के वीर जवानों शहीदों व उनके स्वजन को जाता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीनिवास राव मद्दी,सुरेश गुप्ता,राजेंद्र बाजपेई, संग्राम सिंह राणा,दीप्ति पांडेय, प्रकाश झा, आशुतोष पाल, अभय दीक्षित, ममता पोटाई, शशि नाथ पाठक, अतुल सिम्हा, गणेश काले, शैलेश श्रीवास्तव, रोशन सिसोदिया,गीता नाग, मीना विश्वकर्मा, धन सिंह नायक,कृष्णा राय, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव,माहेश्वरी ठाकुर,ममता सिंह राणा,निर्मल पानीग्राही,योगेश ठाकुर, सतीश बाजपाई, संतोष बाजपाई, मंजुला ध्रुव,अमर झा, भुवनेश ध्रुव, श्वेता गुप्ता, धनमती प्रजापति, रीता वैश्य, राजेंद्री महाराणा, कमला सेठिया, अनीता सिंह,राज पांडे, योगेश पानी ग्राही, अनिमेष सिंह चौहान, सूरज मिश्रा, प्रेम यादव, सूरज केसरवानी, पी लोकेश राव, योगेश शुक्ला, दशरथ गुप्ता, अतुल कौशल, उमेश वानखेड़े, पवन कुमार गुप्ता, मोहम्मद खलील खान, रितेश सोनी, किशोर महावर, विकास चांडक, सुरेश कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।