रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बस्तर महाविद्यालय शुभारंभ बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी द्वारा किया गया

0
86

अनुविभाग मुख्यालय बस्तर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है हर्षोल्लास से परिपूर्ण माहौल में आयोजित स्वागत गान एवं छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य में बस्तर महाविद्यालय का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग की अपर संचालक डॉ विजयलक्ष्मी जी रही

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक मोहन ध्रुव द्वारा किया गया

बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है, जिसके साक्षी हम बने हैं जनता की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित स्वीकृति प्रदान कर बस्तरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है, इसके दूरगामी परिणाम होंगे आने वाले वक़्त में बस्तर के युवा उच्च शिक्षित होंगे, जिससे तरक्की का पहिया तेजी से घूमेगा और लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय उनके लिए एक चुनौती था, पहली बार विधायक बनने के बाद उन्होंने महाविद्यालय बनाने का संकल्प लिया था और लंबे इंतजार के बाद एक नहीं बल्कि बस्तर को दो महाविद्यालय की उपलब्धि हासिल हुई है हर माता पिता की अभिलाषा होती है कि उनके बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़ें और अब बच्चे महाविद्यालय की स्थापना से आगे बढ़ने में सफल होंगे उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नवीन महाविद्यालय भवन के साथ ही बस्तर में फूड पार्क की स्थापना होगी

इसके पूर्व नवीन महाविद्यालय के प्रभारी भावेश कुमार नेताम ने स्वागत प्रतिवेदन में बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 28 जून 2022 को हुआ यहां 33 शैक्षणिक पदों की स्वीकृति हुई है वर्तमान में 12 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है महाविद्यालय पुराने अस्पताल भवन में शुरू हुआ है, जहां आधारभूत जरूरतें विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा पूरी की गई है पानी, बिजली और प्रसाधन की जरूरत है जो पूरी हो जाएगी

एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि सिर्फ अवसर न मिलने से हम पिछड़ जाते हैं और क्षेत्र के विधायक की पहल से स्थापित यह महाविद्यालय क्षेत्र के युवाओं के लिए एक अवसर है कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी फत्तेसिंह परिहार, प्रेमशंकर शुक्ला, आशीष मिश्रा, राजेश मिश्रा, डोमाय मौर्य, सुषमा झा ने भी संबोधित किया और बस्तर में महाविद्यालय की स्थापना को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अपर संचालक डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना का श्रेय विधायक लखेश्वर बघेल को है बस्तर जिले में यह छठवां महाविद्यालय है उन्होंने कहा कि बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें गाइडेंस की जरूरत है

सुषमा झा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप जल्द ही बस्तर में इंटीग्रेटेड बीएड कालेज की स्थापना होगी

इस दौरान मौजूद रहे डोमाय मौर्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश बघेल, प्रेमशंकर शुक्ला, फत्तेसिंह परिहार, दिलीप सिंह सेंगर, अनिल परिहार, शोभाराम मार्कंडेय, जगमोहन बघेल, आशीष मिश्रा, गोपाल तिवारी,बालेश दुबे,भृगु तिवारी, राकेश मिश्रा, अनूप तिवारी, सीताराम बघेल, जितेंद्र पटेल, हुसैन खान, नरसिंह नागेश, धरम गोयल, राजेश मिश्रा, बालेश दुबे, राजशेखर तिवारी, शैलेंद्र परिहार, रियाज खान, रामया राम मौर्य डमरूधर बघेल,नीलम कश्यप,हेमराज बघेल, सुरेश पटेल,रूद्र प्रताप यादव, लखेश्वर कश्यप जीवनाथ ठाकुर, मनीराम, धनुरजय, अनिल, महेंद्र,जसकेतन, कृपालु,राजशेखर,पूरन,देवसिंह बघेल,नवल,मनीष, पूरवेंद्र, मनीष, सागर, राजू, बलराम, डमरू, जगदीश, आदित्य, अनिकेत,राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम ठाकुर, अनस खान,एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा, जनपद सीईओ जय भान सिंह राठौर बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर एबीईओ सुशील तिवारी, मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी,सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे