पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के 25 वें दिक्षांत समारोह में अंबागढ़ चौकी निवासी डॉ. प्रणिता बनसोड़े को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई

0
325

रायपुर – पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के 25  वें दिक्षांत समारोह में नगर अंबागढ़ चौकी निवासी डॉ. प्रणिता बनसोड़े पति दीपक बनसोड़े को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उन्हे ये उपाधि वनस्पति शास्त्र विषय पर किए गए उनके शोध कार्य “फाइटोकेमिकल एनालिसिस ऑफ सन मेडिसिनल प्लांट्स यूस्ड इन गायनेकोलॉजिकल डिसआर्डर बाय ट्रायबल पिपुल ऑफ मोहला-मानपुर, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़” पर दिया गया। अपना शोधकार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र, विभाग शा. दानवीर तुलाराम महाविद्यालय ऊतई, दुर्ग के निर्देशन तथा डॉ. (श्रीमती) सुनीता पात्रा (सहायक प्राध्यापक, वनस्पतिशास्त्र शा. नागार्जुन पी.जी.महाविद्यालय रायपुर) के सहनिर्देशन में पूरा किया।

महिलाओं से संबंधित विभिन्न बिमारियों पर आदिवासी महिलाओं, वैदय तथा बैगा द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न औषधिय पौधों पर उनका शोधकार्य आधारित रहा। इसका श्रेय उन्होने अपनी दीदी डॉ अनिता महिश्वर, डॉ. शमाबेग, नगर अंबागढ़ चौकी निवासी पति दीपक बनसोड़े, पुत्री अनुभूमि तथा आकृति पिता जी जी.एस.खोबरागढ़े, माता जी जी.बी. खोबरागढ़े, ससुर के.आर. बनसोड़े, सास ईश्वरी बनसोड़े, के साथ अपने समस्त परिवार को दिया।

विशेष रूप से उन्होंने मोहला-मानपुर क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं को उनके सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।