चिकित्सालय एवम मेडिकल कालेज जगदलपुर मे चल रहे हड्ताल निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु प्रायोजित की जा रही

0
172

चिकित्सालय एवम मेडिकल कालेज जगदलपुर मे चल रहे हड्ताल की घटना केवल तथा कथित मजदूरो जनसभा स्व्यमभू प्रदेश अध्यक्ष डा. अरुण पांडेय द्वारा निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु प्रायोजित की जा रही है कम्पनी प्रबंधन किसी प्रकार से भी सुरक्षा कार्य की व्यवस्था सम्भालने में असमर्थ नही है | कम्पनी के सभी सुरक्षाकर्मी नियमित रूप से अपने कार्य पर उपस्थित हो रहे है कही से भी किसी प्रकार के अव्यवस्था निर्मित नही है । इस संदर्भ मे चिकित्सालय एवम मेडिकल कालेज के सुरक्षा कार्य की जिम्मेदारी सम्भाल रहे एजेंसी मे. सी.डी.ओ. सिक्योरिटीज एंड पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के संचालक अंजनी कुमार द्विवेदी ने बताय कि जनवरी 2014 से प्राप्त अनुबंध सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है एवम प्रबंधन तथा प्रशासन एजेंसी के कार्य से पूरी तरह संतुश्ट केवल कामगार जनसभा स्व्यमभू प्रदेश अध्यक्ष डा, अरुण पांडेय का निजी स्वार्थ पूरा नही हो रहा है इसलिये एजेंसी के विरुद्ध भ्रामक जानकारी तो फैला ही रहे है व शासन – प्रशासन को गुमराह कर रहे है |