राजनांदगांव –ग्रामीणों ने सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे आईटीबीपी की गाड़ी को पकड़ा है। जिले में अवैध लकड़ी तस्करी का मामला आये दिन आ रहा है | बीती रात जो घटना सामने आई है वह डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र ग्राम तोतलभर्री का है | ग्रामीणों को सूचना मिली कि जंगल से सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है जिस पर ग्रामीणों द्वारा आधी रात को घेराबंदी
की गई और जितनी भी गाड़ियाँ जंगल की ओर से आ रही थी सभी की तलाशी ली जा रही थी इसी बीच आईटीबीपी की गाड़ियों को भी चेक किया गया तभी उसमे से एक गाड़ी जिसका नंबर CH 01 GA 2444 की तलाशी ली गई तो उसमे से सागौन का लट्ठा, 11 नग बल्ली और 01 नग ठुठ मिला | इस प्रकार आईटीबीपी की गाड़ी से अवैध लकड़ी मिलने से हडकंप मच गया |
ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग करते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और आईटीबीपी की गाड़ी और जवानों को घेरे रखा मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंची और अवैध मिली लकड़ी का पंचनामा बनाया गया कि आईटीबीपी की गाड़ी में रखी लकड़ी निजी है अथवा शासकीय | अब जांच पड़ताल करने पर ही पता चलेगा कि वास्तविकता क्या है |