बड़ी खबर – आईटीबीपी की गाड़ी से सागौन लकड़ी की तस्करी का मामला, ग्रामीणों के घेराबंदी करने पर पता चला

0
617

राजनांदगांव –ग्रामीणों ने सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे आईटीबीपी की गाड़ी को पकड़ा है। जिले में अवैध लकड़ी तस्करी का मामला आये दिन आ रहा है | बीती रात जो घटना सामने आई है वह डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र ग्राम तोतलभर्री का है | ग्रामीणों को सूचना मिली कि जंगल से सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही है जिस पर ग्रामीणों द्वारा आधी रात को घेराबंदी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

की गई और जितनी भी गाड़ियाँ जंगल की ओर से आ रही थी सभी की तलाशी ली जा रही थी इसी बीच आईटीबीपी की गाड़ियों को भी चेक किया गया तभी उसमे से एक गाड़ी जिसका नंबर CH 01 GA 2444 की तलाशी ली गई तो उसमे से सागौन का लट्ठा, 11 नग बल्ली और 01 नग ठुठ मिला | इस प्रकार आईटीबीपी की गाड़ी से अवैध लकड़ी मिलने से हडकंप मच गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग करते हुए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और आईटीबीपी की गाड़ी और जवानों को घेरे रखा मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंची और अवैध मिली लकड़ी का पंचनामा बनाया गया कि आईटीबीपी की गाड़ी में रखी लकड़ी निजी है अथवा शासकीय | अब जांच पड़ताल करने पर ही पता चलेगा कि वास्तविकता क्या है |     

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png