हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, प्रशासन द्वारा क्या समाधान किया जा रहा, जाने

0
1024

कुसुमकसा — डौंडी ब्लाक के ग्राम पंचायत धोबनी के आश्रित ग्राम पुत्तरवाही और खरीटोला में हाथियों ने अरहर के खेत में उत्पात मचाया एवम् बास के झीलों व नापेड खाद के लिए बनाए गए टंकी को नुकसान पहुंचाया जिसका जायजा लेने के लिए आज मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने हाथी प्रभावित किसानों से मिलकर चर्चा किये व वन परिछेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा को निर्देश करते हुए कहा कि सभी किसानों के नुकसान का आकलन करके मुआवजा प्रदान किया

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जाए एवम् ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए लकड़ी एवम् लाइट की व्यवस्था करने को कहा गया मंत्री प्रतिनिधि ने सभी गांव वालो को घर पर रहने व रात्रि में हाथियों के पीछे ना जाने की सलाह देते हुए अपने जान माल की सुरक्षा करने की बात कही , हाथियों द्वारा अरहर की फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर मंत्री प्रतिनिधि सदल ग्रामीण के खेत पहुंचे जहां ग्रामीण किसान शंकर लाल टेकाम ने मंत्री प्रतिनिधि को हाथियों के द्वारा उसके खेत मे बोई गयी अरहर की

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

फसल को तहस नहस करने की जानकारी दी के लगभग 6 एकड़ में अरहर की फसल खराब होने की जानकारी दी ,तद्पश्चात धनीराम सलामे व पतिराम सलामे के खेत गए जहाँ नापेड खाद के लिए बनाए गए टैंक को छतिग्रस्त कर दिया व बांस को भी नुकसान पहुंचाया ,साथ ही सरजुराम ,चमराराम ,परदेशीराम सहित अन्य किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाने की जानकारी ग्रामीणों को दी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

इस अवसर पर पुनीत सेन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंडी , टीकम नेताम जनपद सदस्य , बीरबल तारम सरपंच धोबनी अ अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य , युवा नेता नितिन जैन रविकांत देशमुख शिवराम सिंन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,नांदुरकर जी वन परिछेत्र अधिकारी दल्ली राजहरा ,ग्रामवासी एवम् वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png