पांच तश्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्यवाही, दुर्लभ कछुआ, पैंगोलिन छाल व नाखून जप्त

0
290

जगदलपुर – दिनांक 11 फरवरी 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति वन्यजीवों के अवशेषों को जगदलपुर में बेचने की फिराक में है। जगदलपुर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए टीम रवाना हुई. जगदलपुर में हाता ग्राउंड के नजदीक दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया जिनके पास एक प्लास्टिक बैग में कुछ भरा हुआ था. उन्हें रोका गया किंतु वे इसका विरोध करने लगे और भागने की फिराक में थे तभी, संयुक्त टीम द्वारा धेराबंदी करके दोनों संदिग्ध को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर उस प्लास्टिक बैग से लगभग 12 केजी पैंगोलिन स्केल जप्त किए गए।

इस कार्यवाही में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और कंजर्वेशन कोर सोसायटी की महत्वपूर्ण रही. संयुक्त टीम का नेतृत्व देवेंद्र सिंह वर्मा, रेंजर जगदलपुर द्वारा किया गया।

दोनों व्यक्तियों को आवश्यक कार्यवाही के बाद पूछताछ के लिए जगदलपुर परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया जहां पर उनसे अलग-अलग और भी सूचनाएं प्राप्त हुई उन सूचनाओं पर ध्यान देते हुए टीम ने 11 फरवरी और 12 फरवरी को लगातार 4 छापेमारी की जिसमें दूसरी छापेमारी में लगभग 6.9 केजी पेंगलीन स्केल और तीसरी छापेमारी में 6 तेंदुए के नाखून तीनों जगदलपुर में और चौथी कार्यवाही दंतेवाड़ा में 4 स्टार कटुए, कुल मिलाकर लगभग 19 केजी पैगोलिन स्केल 6 तेंदुए के नाखून जोकि वन्यजीव अनुसूची प्रथम में आते हैं, 4 स्टार ए चीयी अनुसूची में आते हैं, एक बोलेरो, दो मोटरसाइकिल जप्त किए गए. कुल मिलाकर 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए और आगे की कार्यवाही हेतु जगदलपुर परीक्षेत्र कार्यालय लाए गए, अभी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

इस कार्रवाई में संयुक्त टीम में डब्लू सी सी बी टीम जबलपुर, वन विभाग से निर्मल देवांगन, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित कुमार झा, ललन तिवारी, गोपाल नाग, कमल, उमरदेव कोरोम पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पीयूष बघेल चौवा दास गेंदले, गायत्री प्रसाद तारम, युवराज सिंह ठाकुर शामिल थे।