प्रदेश भर में व्याप्त खाद संकट को दूर करने वर्मी कंपोस्ट खाद की गुणवत्ता सहित किसान हित से जुड़े अनेकों मुद्दों को लेकर भाजपा मंडल डौंडी व किसान मोर्चा डौंडी के तत्वाधान में आज दोपहर में कांग्रेस सरकार के विरोध में नगाड़ा बजाकर आदिम जाति सहकारी समिति डौंडी के सामने में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व हल्ला बोल का आयोजन किया गया आज के इस धरना प्रदर्शन में शामिल मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान किसानों से है आज प्रदेश भर के किसान रसायनिक खाद की कमी से जूझ रहे हैं जहां एक ओर केंद्र सरकार राज्य सरकार के मांग अनुरूप खाद की पूर्ति कर चुकी है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार किसानों के मांग अनुरूप रासायनिक खाद समितियों तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है इसके साथ ही पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती व ₹2 में गोबर बेचकर ₹10 किलो में गुणवत्ता विहीन वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता से भी किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी ने कहा कि खाद की कमी के कारण प्रदेश के किसानों की बुवाई और रोपाई का कार्य पिछड़ता जा रहा है वर्तमान सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है कुंभकरण की नींद में सोई हुई है |
वहीं उपाध्यक्ष रुपेश नायक ने कहा कि सभी सहकारी समितियों तक किसानों के मांग अनुरूप रासायनिक खाद की आपूर्ति नहीं की जाती है तो प्रदेश भर के किसान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में आगामी दिनों में भी इस तरह प्रदेश भर के सहकारी समितियों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे मंडल महामंत्री रामनारायण धनकर भीषम टंडन ने कहा कि अभी तो सिर्फ नगाड़ा बजाकर सांकेतिक रूप एवं शांतिपूर्ण ढंग से यह आंदोलन किया गया है हम वर्तमान विधायक व शासन की मंत्री से आग्रह करते हैं की वर्तमान में उनकी जो सरकार है वह किसानों के हित में जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करें एवं खाद की हो रही कमी को अति शीघ्र दूर करने का प्रयास करें आज के इस हल्ला बोल- नगाड़ा बजाओ कार्यक्रम में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष मनीष झा ,महामंत्री रामनारायण धनकर, भीषम टंडन मंडल कोषाध्यक्ष अजय चौहान, कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा जिला बालोद मुकेश कौडो, नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी, उपाध्यक्ष डॉ रुपेश नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिशन सोरी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव मानकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रजनी जयसवाल, पार्षद मातरम दास कोसरे ,निखिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,प्रकाश साहू, मंडल मंत्री भुखऊ साहू शिवगिरी चुरेंद्र, भागवत सोनी ,नीतीश अग्रवाल, मनीष कौशिक, ऋषभ सभरवाल ,भीमराज गोटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे |