विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खैरागढ़ उप चुनाव में संभाला मोर्चा

0
97

घर घर दुकान दुकान घूम घूम कर कर रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा को जिताने की अपील की

गंडई, रोडअटरिया, गंडई पंडरिया, छुई खदान, खैरागढ़ क्षेत्र में कर रहे हैं लगातार जनसंपर्क

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने अपने साथियों निर्मल लोढा,शांतिलाल सांखला,महावीर खातेड़,मनीष कोचर,नेतराम जंगेल ,ज्ञानचंद चौरड़िया, मदन सोनी,शैलेंद्र जयसवाल,सुभाष कोचर, अंकित चोपड़ा,गुलाब छाजेड़, बबलू डाकलिया एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खैरागढ़ उप चुनाव में कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार यशोदा वर्मा के पक्ष में सघन प्रचार कर रहे हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के कुशल नेतृत्व में हम खैरागढ़ उप चुनाव जीतने जा रहे हैं भाजपा की पंद्रह साल तक सरकार रही डॉ रमन सिंह और उनके पुत्र इस क्षेत्र से सांसद रहे पर रियासत कालीन इस तहसील को जिला बनाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने घोषणा की है की 16 तारीख को चुनाव परिणाम आने के अगले 24 घंटे में ही खैरागढ़ को जिला बना दिया जाएगा उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की किसान विरोधी वक्तव्य के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों में आक्रोश है तथा वो इस उप चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की ठान चुके हैं |