भानपुरी .. बस्तर ब्लॉक के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसौली के प्रचार्य के अध्यक्षता में पालक बालक मासिक बैठक आयोजित की गई एकलव्य विद्यालय वही बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता छात्र -छात्राओं की बौद्धिक क्षमता खेलकूद व अन्य गतिविधियां पर विस्तार से जानकारी दी गई सम्मिलित हुए बोर्ड परीक्षा के तैयारी के विषय में पालक को जानकारी दी गई तथा छात्रावास व स्कूल भवन में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे तथा विशेष कोचिंग के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को परीक्षा पूर्व तैयारी के विषय में चर्चा की गई जिसमें कॉविड19 का पालन करते हुए पालक उपस्थित हुए और अपनी जानकारी प्रेषित की गई एकलव्य विद्यालय के प्रभारी के द्वारा इस सत्र में विद्यालय के विशेष उपलब्धियों पर चर्चा किया गया।
जिसमें विद्यालय स्तर से जिला स्तर के लिए 285 बच्चों ने भाग लिया तथा जिला से संभाग के लिए 187 बच्चों ने भाग लिया तथा राज्य स्तर में 10स्वर्ण पदक तथा 27 रजत पदक व 6 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम छात्रों द्वारा गौरवान्वित किया गया | पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण पहले की तुलना में सुधार लिया गया है डाई जोन है इसके बावजूद भी प्राचार्य के द्वारा पेयजल के लिए विशेष व्यवस्था किया जा रहा है तथा छात्र छात्राओं के द्वारा लंबित मांग ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिकल सामग्री भी उपलब्ध कराया गया पालको के द्वारा प्रशंसा जाहिर किया गया समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है कुछ पालकों द्वारा विचार भी रखा गया जो कि अनुकरणीय था। विद्यालय दूरी 5 किलोमीटर अस्पताल होने के कारण विद्यालय के लिए एक वाहन व्यवस्था करने का सुझाव भी पालक द्वारा दिया गया ।धीरे-धीरे विद्यालय की स्थिति सुधार होने पर पालकों ने प्राचार्य व स्टाफ को बधाई दी और ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । मासिक बैठक में मौजूद एकलव्य विद्यालय प्राचार्य, गजेंद्र पानी ग्राही, बालक छात्रावास अधीक्षक ,अरविंद भोयर, बालिका छात्रावास, अधीक्षका सुनीता मंडावी, एवं समस्त शिक्षक स्टॉप ,पालकगण-डोमन लाल सिन्हा, दीपक बघेल, मनोबोध बघेल, सुरेश कश्यप, मोतीराम, जुगसाय, संजय कुमार मौजूद रहे।