*गाज गिरने से सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत*
= दंतेवाड़ा के बारसूर में ट्रेनिंग के दौरान हुई घटना =
= एक दिन पहले बीजापुर में एक जवान की हुई थी मौत =
*जगदलपुर।* बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो दिन के भीतर सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत हो गई। आज शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिले में एकसाथ दो जवान गाज गिरने से जान गंवा बैठे। दोनों जवान सीआरपीएफ 111वीं बटालियन में पदस्थ थे। एक दिन पहले ही बीजापुर जिले में भी सिआरपीएफ के एक जवान की भी
आज मृत दोनों जवान दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में टेमरुभाटा पारा के पास संचालित नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने आए हुए थे। इसी दौरान शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे परिसर में आकाशीय बिजली गिरी। इससे कांस्टेबल महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश व एस. शहुअट आलम निवासी साहिबगंज झारखंड को गंभीर चोटें आईं। दोनों जवानों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों जवानों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृत जवानों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले पड़ोसी जिले बीजापुर में भी गश्त के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत हो चुकी है।