भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 4 अप्रैल को, होगा भव्य कार्यक्रम

0
167

महावीर सेवा समिति द्वारा 4 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है इस वर्ष यह महोत्सव सात दिवसीय मनाया जा रहा है जिसमें प्रथम चार दिवस जैन समाज के बच्चों के लिए जैन सोशल ग्रुप द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को धार्मिक शिक्षा, व्यक्तित्व विकास ,मानसिक संतुलन एवं प्रभावी भाषण कला पर प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे बालोद जैन संघ के अध्यक्ष डा.प्रदीप जैन ने भी प्रशिक्षण दिये जिसमें लगभग 130 बच्चों ने भाग लिया उसके पश्चात समता बहू मंडल द्वारा दिनांक 01/04/2023 दिन शनिवार को वीरा की शाला गेम शो आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्य ने भरपूर लाभ उठाया। दिनांक 02/04/2023 दिन रविवार को सुधर्म महिला मंडल द्वारा जैन अंताक्षरी का कार्यक्रम किया गया।

जो कि दर्शकों का मन मोह लिया। दिनांक 03/04/ 2023 को जिन कुशल सूरी महिला मंडल एवं नवकार मंडल द्वारा मंदिर जी में भक्ति का आयोजन किया जाना है एवं इसी कड़ी में रविवार एवं सोमवार को प्रभात फेरी निकाली गई रविवार को प्रभात फेरी साइडिंग से होकर मंदिर जी में संपन्न हुआ एवं सोमवार को प्रभात फेरी चिखलाकसा से निकलकर मंदिर जी में समापन के पश्चात नाश्ते की व्यवस्था रखी गई थी 4 अप्रैल को जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातः 5:30 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी उसके बाद समरथ भवन में प्रार्थना रखा गया है एवं दोपहर को गौतम प्रसादी और उसके पश्चात नवकार जाप रखा गया है एवं शाम सूर्यास्त पूर्व गौतम प्रसादी रखा गया है तथा रात्रि को भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें परम गुरु भक्त विख्यात गायक राहुल झाबक रायपुर जी अपने गीतों के माध्यम से समा बांधेंगे। सोमवार को सुबह जीव दया हेतु पशुओ के पेट की क्रिमी एवं चर्म रोग के लिए दवाई डालकर रोटी बना कर खिलाया गया।दोपहर को जलाराम मंदिर मे भिक्षु भोजन एवं हॉस्पिटल मे भोजन व फल बिस्कुट वितरण किया गया। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन जैन जगत के लिए बहुत अविस्मरणीय दिवस है 2622 वर्ष पूर्व जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर देव भगवान महावीर स्वामी हुए थे। इस दिवस पर भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म संदेश और जियो और जीने दो का विश्व संदेश जन-जन तक प्रसारित हो यह हम सभी भक्तों का परम कर्तव्य है 4 अप्रैल को श्री महावीर सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जैन बंधुओं को आमंत्रित करते हुए अनुरोध किये है कि भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर आप सभी सपरिवार पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे। तथा सभी कार्यक्रमों में उपहार रखे गए हैं जिसमें प्रथम उपहार सोने की चेन एवं द्वितीय उपहार इलेक्ट्रिक साइकिल तृतीय उपहार 100 ग्राम चांदी का सिक्का चतुर्थ उपहार 50 ग्राम चांदी का सिक्का तथा सांत्वना पुरस्कार में 10 ग्राम के चांदी के सिक्के 7 नग रखे गए हैं।उपरोक्त जानकारी समिति के सदस्य क्रांति जैन ने दी है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home