जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 7 फरवरी को दोपहर ढाई बजे सुकमा पहुंच रहे हैं। वे वहां पत्रकारों से रूबरू होंगे तथा सुकमा के बस स्टैंड में कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं जबसभा को संबोधित भी करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुमोदित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची की अधिकृत घोषणा भी करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने समस्त कांग्रेसजनों से पीसीसी चीफ दीपक बैज के कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील की है।