धान उपार्जन केंद्रों पर निगरानी समिति का गठन किया गया

0
143

जिला किसान मोर्चा द्वारा संजारी विधान सभा के लिए मंडलो द्वारा अनुमोदित धान उपार्जन केंद्रों हेतु निगरानी समिति का गठन किया गया है यह समिति धान खरीदी एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी ताकि किसान को धान खरीदी करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इसके लिए बालोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू एवं गुरुर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू के अनुशंसा पर निम्न निगरानी समिति का गठन किया गया है समिति के गठन के उपरांत जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू साहू ने बताया कि उक्त समिति गठन के उपरांत जिला कलेक्टर एवं समिति प्रबंधक उपार्जन केंद्र को सूची प्रेषित की गई है

जो कि आगामी दिनों में धन संग्रह केंद्रों का निरीक्षण करेंगे समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों के हितों की रक्षा एवं किसानो को धान ख़रीदी केन्द्र मे होने वाले कठिनाइयों का करेगी धन खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने का पुरवा समिति के सदस्यों प्रशिक्षित किया जाएगा तदुपरांत सभी समितियों का निरीक्षण करेंगीनामी सदस्यों की सूची निम्नानुसार है । जिला किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी बालोद

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home