मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विकास का शुभारंभ

0
159

आज दिनांक 7 12 2022 दिन बुधवार को शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर विकासखंड डौंडी जिला बालोद में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विकास (एफ एल एन) चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई । पूजा पश्चात श्रीमती रंजना साहू मैडम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जे एस भारद्वाज विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एस एन शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर सुंदरलाल भट्टाचार्य राजू लाल देवदास और टूमन लाल सिन्हा सहित 35 स्कूलों के लगभग 70 शिक्षकों ने भाग लिया चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस निपुण भारत एवं उनके उद्देश्यों पर मास्टर ट्रेनर भट्टाचार्य द्वारा प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा जानकारी दी गई ।

की बच्चों में भाषाई कौशल विकास एवं संख्यात्मक ज्ञान 3 से 9 वर्ष के उम्र में हो जाना चाहिए यही इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर श्री देवदास द्वारा मुस्कान पुस्तकालय के रखरखाव बच्चों के कक्षा स्तर पर कैसे हो उनका मूल्यांकन हम कैसे करें इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इसके बाद मास्टर ट्रेनर श्री टुमन लाल सिन्हा जी द्वारा बच्चों को रुचि पूर्ण कक्षा बनाकर अध्यापन कराने हेतु निकलर एप का उपयोग और हम उसे बच्चों के लिए किस प्रकार सहयोग में लाएं यह विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। इस प्रकार यह प्रशिक्षण कार्यशाला पूर्ण रूप से बच्चों में भाषाई कौशल विकास और गणितीय संख्यात्मक दक्षता ऊपर आधारित रहा राष्ट्रगान के साथ प्रथम दिवस की कार्यशाला का समापन किया गया ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home