Big Breaking दल्लीराजहरा में लॉक डाउन के मद्देनजर प्रशासन की करवाई से अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल

0
1386

दल्लीराजहरा – जिले में लॉक डाउन लगने की खबर लगते ही शराब एवं अवैध कारोबार करने वाले कोचिये सक्रिय हो गए है लॉक डाउन में शराब दुकान के बंद होने से इनका कारोबार धड़ल्ले से चलता है और मनमाने कीमत पर शराब बेचीं जाती है | कोरोना काल में रोजगार की कमी के कारण कई लोग शराब के साथ साथ जुआ सट्टा एवं गांजे का कारोबार में लिप्त हो गए है जिस कारण से अवैध व्यवसाय फल फूल रहा है | प्रशासन एवं शासन कोरोना संक्रमण को रोकने में जुटे हुए है इसी की ढील की वजह से ही ये लोग इन्ही गैर कानूनी धंधो करने का अवसर मिल जा रहा है | किन्तु पुलिस कि सक्रियता से आज लगातार अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कि जा रही है इस बार कोचियों के एक्टिव होने से पहले पुलिस प्रशासन जाग चुकी है और लॉक डाउन के पहले जितने भी लोग इस धंधे में लिप्त है उन्हें पकड़ कर कार्यवाही की  जा रही है | आज ही में इन मामलो कार्यवाही की गई है –

  • अपराध क्र 302/20 धारा 36 – नाम – तुषार साहू पिता – रवि कुमार उम्र – 21 वर्ष पता – चिखलाकसा – जब्ती – 1 पौवा (सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन)
  • अपराध क्र 303/20 धारा 34(1) आब.एक्ट नाम – संदीप गौतम पिता – पूरण सिंह उम्र – 32 वर्ष पता – वार्ड क्र 2 पंडर दल्ली  – जब्ती – 18 पौवा देशी शराब
  • अपराध क्र 304/20 धारा 34(1) आब.एक्ट नाम – शेख समीर पिता – शेख नजीर उम्र – 31 वर्ष पता – वार्ड क्र 5 256 चौक दल्लीराजहरा – जब्ती – 17 पौवा देशी शराब
  • आरोपी शुभम बंजारे पिता छन्नू राम बंजारे वार्ड नं 18 मोंगरा दफाई नगदी रकम 410 ओर सट्टा पर्ची 4 का जुआ एक्ट
  • आरोपी पप्पू छत्री पिता बंसी लाल छत्री निवासी आशा टाकीज के पास वार्ड नं 3 शराब सेवन
अपराध क्रमांक 303 धारा 34 (1)(A) आब. एक्ट आरोपी संदीप गौतम पिता पूरन सिंह उम्र 32 साल साकिन वार्ड क्रमांक 02 पंडर दल्ली राजहरा.
अपराध क्रमांक 304 धारा 34 (1) आब. एक्ट
आरोपी शेख समीर पिता शेख नजीर उम्र 21 साल साकिन वार्ड क्रमांक 05 राजहरा.

किन्तु कुछ बड़े नेताओं के संरक्षण में इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण मिलने के कारण पुलिस असमंजस कि स्थिति में कार्यवाही नहीं कर पाती है जिसके कारण अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है यह अवैध कारोबारी नेता एवं प्रशासन को अपना हिस्सा पहुंचकर धड़ल्ले से अपना कारोबार चला रहे है प्रशासन के आँख के निचे सट्टा, जुआ, शराब, गांजे व कबाड़ के व्यवसाय गली गली में बेखौफ फल फुल रहा है पुलिस प्रशासन भी कोरोना काल में अपनी व्यस्तता बताकर अपनी जवाबदेही से इतिश्री कर ले रही है इन अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की जरुरत है किन्तु प्रशासन भी मामले को हलके फुल्के में रफा दफा कर ख़त्म कर देती है जिस वजह से अवैध कारोबारियों के मन से डर ख़त्म हो चुका है |