Breaking सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

0
1012

रायपुर – गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी के कारण सी एम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की इलाज के दौरान मौत हो गई है | रायपुर के कालड़ा अस्पताल में 23 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझ रहा था |

29 जून को रायपुर में सीएम हाउस के पास खुद के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था. सुरक्षाकर्मियों द्वारा आग बुझाकर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. शासन ने बयान दिया था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जबकि घर परिवार और गांव वालों ने गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी को इसका कारण बताया था. इससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था |

मेकाहारा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद हरदेव का शव गृहग्राम तेलीनसत्ती लाया गया. गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया. उसकी पत्नी बसंती और दो मासूम बेटी संजना और हसीना बेसहारा हो गए हैं.

हरदेव सिन्हा की मौत सरकार पर कई सवाल उठाए हैं |