- आरोपियों से 17 हजार नकद व सामान बरामद
जगदलपुर कोड़ेनार थाना क्षेत्र की अलग अलग जगहों पर खड़खड़ी जुआ खेला रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 17 हजार रुपए और खड़खड़ी का सामान जप्त किया गया है।
मौके से आरोपियों के कब्जे से 17260 /- रूपये नगदी एवं 06 नग खूड़खुड़ी गोटा, 03 नग टोकना बरामद
थाना कोड़ेनार के डिलमिली चालकी भाटा मेला में तीन जगहों पर खड़खड़ी जुआ खेला रहे लोगों पर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है। मेले में अलग अलग जगहों पर खड़खड़ी में ग्रामीणों दांव लगवाकर जुए को प्रोत्साहित कर रहे आरोपी राजू कश्यप पिता मोनो कश्यप 30 साल नियानार जामगुढ़ा पारा जगदलपुर, जब्बार खान पिता स्व. अली रज्जा खान 30 साल कुम्हारपारा जगदलपुर, रियाज खान उर्फ राजू पिता स्व. अली रज्जा खान 32 साल कुम्हारपारा जगदलपुर, राजू कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 37 साल कुम्हारपारा भवानी चौक जगदलपुर, पूरन पिता पोंदू कश्यप 37 वर्ष कुम्हारपारा जगदलपुर, नितेश सेठिया पिता रामनाथ सेठिया 27 साल हाटकचोरा जगदलपुर, शंभू दास पिता डमरू दास 36 साल अटल आवास जगदलपुर व शंभू पतुआ पिता सतीश पतुआ 25 साल हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन तथा कोड़ेनार थाना प्रभारी मो. तारिक हरीश के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आरोपियों से छह नग खड़खड़ी गोटा, तीन टोकरियां और 17 हजार 260 रुपए नकद जप्त किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्व छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत् अपराध पंजीबद्व किया गया है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक मोहम्मद तारिक हरीश, उप निरीक्षक बलबीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा व पन्नालाल कुंजाम, प्रधान आरक्षक प्रेमप्रकाश बढ़ा व लखेश्वर बघेल, आरक्षक राकेश एक्का, सोनारु यादव, सामदेव नाग, गोविंद ठाकुर, टिबरू कश्यप, भगत सिंह, बलराम साहू, अतुल कच्छ, देवचंद बघेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।