ग्राम-घोटिया में गली- मोहल्ला स्कूल तहत अध्यापन शुरू

0
365

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन

डौंडी :- बालोद जिले के आदिवासी विकासखण्ड डौंडी क्षेत्र की स्कूले कोविड 19 संक्रमण लॉकडाउन के चलते अवकाश घोषित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाई हेतु प्रेरित किया गया है, किंतु इसमें अपेक्षित सफलताये नहीं मिल पायी है। जिसका एकमात्र कारण वनांचल ग्रामीण क्षेत्र बच्चों के अनेक घरों में मोबाईल व सही नेटवर्क सुविधा नहीं है। अब मोहल्ला स्कूल से पढ़ाई करने दिशा निर्देश दिया गया हैं ताकि बच्चें पढ़ाई-लिखाई से वंचित न रहे। इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत व समुदाय से चर्चा कर संसाधन व्यवस्था की गई हैं। ग्राम घोठिया के प्राथमिक,माध्यमिक, आश्रम शालाओं कक्षा पहिली से आठवीं तक के बच्चों को लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाकर गोंडवाना सामुदायिक भवन संजयपारा में पढ़ाई करायी जा रही हैं। प्रधानपाठक आर.आर.नुरूटी, एल.आर. भुदीप,बसंती साहू,टोमन डोंगरे शिक्षक,संकुल समन्यवक डी.के.साहू,ग्राम पंचायत के सरपंच ममता मण्डावी,पंच गन्नू निषाद,कमलेश्वर यादव की उपस्थिति में पढ़ाई शुरू कराई गई।