सीआरपीएफ जवानों ने कैंप में किया योगाभ्यास

0
16

जगदलपुर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन द्वारा 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।  सीआरपीएफ की एफ 188वीं बटालियन पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग अपने परिचालनिक क्षेत्र अंतगर्त सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र, पुसपाल घाट, बस्तर में किया गया। योग दिवस का आयोजन भवेश चौधरी कमांडेंट 188 बटालियन के निर्देशन में बन्ना राम सहायक कमांडेंट एवं अन्य जवानों की उपस्थिति में किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के अवसर पर जवानों द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। योगाभ्यास के बाद जवानों ने योग से अपने आप को स्वस्थ एवं तरोताजा महसूस किया। इस अवसर पर बन्ना राम सहायक कमांडेंट द्वारा अपने संबोधन में दैनिक जीवन में योग का महत्व समझाया एवं स्वस्थ शारीरिक मानसिक विकास के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया।