सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर फिर फेरा पानी

0
13
  • सड़क पर फिट 5-5 किलो के दो आईईडी बरामद

जगदलपुर सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में फिर एकबार नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया। फोर्स ने डिमाईनिंग ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी-पीड़िया मार्ग के अलग अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलोग्राम के दो आइईडी बरामद किए हैं।

डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, 85 वी वाहिनी सीआरपीएफ टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग घाटी रास्ते में अलग अलग स्थानों से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5-5 किलो के 2 आइईडी बरामद किए गए। बीडीएस टीम द्वारा बरामद आइईडी को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया गया। नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आइईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए गये थे। क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबो को लगातार विफल किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य तक पहुंचे, मार्गो की सुरक्षा एवं क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।