छह माह से लापता हैं बरगांव स्कूल के बड़े गुरूजी

0
360
  •  6 माह से स्कूल नहीं आ रहे हैं हेड मास्टर स्कूल, एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई 

जगदलपुर बस्तर के हाटकोंदल बरगांव की प्राथमिक शाला में पढ़ाई चौपट हो गई है। बच्चे रोज सिर्फ एक विषय की पढ़ाई करने के बाद पूरे समय खेलने कूदने में व्यस्त रहते हैं। इसकी वजह है स्कूल के हेड मास्टर का छह माह से गायब रहना और स्कूल में महज एक शिक्षक का रहना।

प्राथमिक शाला बरगांव के प्रधानपाठक कन्हैया गायकवाड़ पिछले 6 महिने से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इस शाला में एक प्रधान अध्यापक और एक सहायक शिक्षिका ही पदस्थ हैं। प्रधान अध्यापक 12 जुलाई से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इस कारण स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष दूरसाय मंडावी ने बताया कि प्राथमिक शाला बरगांव में प्रधान अध्यापक की लापरवाही से पढ़ाई नहीं हो रही है। एक शिक्षिका स्कूल संचालित कर रही है। लेकिन एक शिक्षिका के भरोसे 5 कक्षाओं में पढ़ाई नहीं हो सकती है। प्रधान अध्यापक की अनुपस्थिति के कारण बच्चे एक-एक विषय की पढ़ाई कर बाकी समय खेलने कूदने में बिताते हैं। छुट्टी होने पर बाकी विषयों को बिना पढ़े घर लौट रहे हैं। इस कारण बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। दूरसाय मंडावी ने जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से प्रधान अध्यापक कोशाला से हटाकर दूसरे शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की है।