Breaking Corona – दल्लीराजहरा में हुआ कोरोना का विस्फोट

0
633

दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा में बहुत तेजी से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है | कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित होने में समय नहीं लगेगा |

कल 10/01/2022 को आये कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार जिले में सबसे अधिक दल्लीराजहरा में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले, चिखलाकसा में 02 एवं डोंडी में 05 लोग मिले |

वार्ड के अनुसार कोरोना पॉजिटिव की संख्या इस प्रकार रही –   

कोरोना के मिल रहे मामलों के बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं और बेफिक्र होकर घूम रहे हैं जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने वालों पर दिन रविवार को चालानी कार्यवाही की गई एवं व्यापारी संघ द्वारा लोगों को मुफ्त में मास्क भी बांटा गया |

कल दिनांक 10.01.2022 को कोविड 19 तीसरी लहर ओमिक्रॉन नए वैरिएंट संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को दृष्टिगत रखते कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार, नव पदस्थ अति पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी नवनीत कौर एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, द्वारा बालोद जिला मुख्यालय ,व दल्ली राजहरा नगर में फ्लैग मार्च कर कोरोनो सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए आमजनता से अपील की इस दौरान आमजन को मास्क वितरण कर ,मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया | फ्लैग मार्च में कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा, साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर, अजाक प्रभारी गैद सिंग ठाकुर ,यातायात प्रभारी एन.के कश्यप व दल्ली राजहरा प्रभारी टीएस पट्टावी, डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर उपस्थित रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड संक्रमण के मद्दे नजर भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने ,भौतिक दूरी बनाए रखने, समय समय पर हाथ धोने ,कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर ,तत्काल किसी भी नजदीकी अस्पताल में टेस्ट कराने हेतु प्रेरित किया गया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg