दल्लीराजहरा – नगर में अवैध शराब बिक्री तेजी से बिक रही है और कार्यवाही नहीं होने के चलते अवैध शराब बेचने वालों की हौसले बुलंद हो गए है । शराब की अवैध बिक्री की वजह से क्षेत्र का माहौल वातावरण खराब हो गया है।
गली-गली चौक चौराहों में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते शाम ढलते ही अधिकांश होटलों में शराब बेचने और परोसने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी वृत्त दल्लीराजहरा में 10 स्थानों पर छापे की कार्यवाही की गई जिसमे दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 04 में स्थित बग्गा होटल के कुलदीप बग्गा पर धारा 34(1) क, वार्ड क्र.12 झरनदल्ली के विजय कतलाम पर धारा 34(1) क, वार्ड क्र.19 सुभाष चौक के मानसिंग साहू पर धारा 34(1) क, वार्ड क्र.25 सब्जी मार्केट में स्थित साहू होटल के इन्दल साहू पर धारा 34(1)क, वार्ड क्र.25 सब्जी मार्केट खोडू होटल के राजेन्द्र साहू पर धारा 36(सी), वार्ड क्र.16 कोंडे पॉवर हाऊस के राजू नेताम पर धारा 36(सी) में प्रकरण कायम कर चाचा द ढाबा चोरहापड़ाव, गुरु होटल आशा टाकिज के पास दल्लीराजहरा, मोदी होटल मानपुर चौक पर भी कार्यवाही कर खाली तलाशी पंचनामा बनाकर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत
1. कायम प्रकरण – 2. जप्त मदिरा – 29.140 व.ली. देशी प्लेन मदिरा, 04.00 ली. हाथ भट्टी महुआ शराब 3. गिरफ्तार आरोपी – 09 4. जमानती प्रकरण – धारा 34(1) क- 05 प्रकरण, धारा 34(1)ख-01 प्रकरण, धारा 36 (सी)- 02 प्रकरण 5. गैरजमानती प्रकरण – 01 धारा 34(2), 59-क 6. खाली तलाशी पंचनामा – 12 के तहत कार्यवाही की गई |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
अभियान में शामिल सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी सर उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता एस.एल.पवार सर तथा कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर वृत्त दल्लीराजहरा / डौंडीलोहारा के प्रभारी अधिकारी एस. आर भाण्डेकर द्वारा होटल, ढाबो में अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन पर सतत् कार्यवाही की गई |