- एनएमडीसी स्लरी पाइप लाइन प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मिली बड़ी राहत
जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम पंचायत नियानार एवं पंडरीपानी के 10 प्रभावितों को 34 लाख रुपए की मुआवजा राशि मिली।पंडरीपानी के तीन तथा नियानार के सात प्रभावितों को भूमि मुआवजा राशि के चेक विधायक कार्यालय में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने प्रदान किए।ग्राम पंचायत पंडरीपानी के गुडडीराम को 2 लाख 18 हजार 448 रुपए, कोसा को 7 लाख 5,981 रुपए, लच्छिन को 3 लाख 58,588 रुपए एवं ग्राम पंचायत नियानार के फगनू को 1 लाख 82 हजार 40 रुपए, प्रदीप मलिक को 1 लाख 45 हजार 632 रुपए, हीरामनी बघेल को 1 लाख 21 हजार 360 रुपए, जयमन बघेल को 4 लाख 85,440 रुपए, नीलकंठ पटेल को 2 लाख 91हजार 264 रुपए, रामेश्वर पटेल को 6 लाख 732 रुपए एवं मोहन चालकी को 2 लाख 91 हजार 264 रुपए के चेक विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदान किए। इस अवसर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से आज भूमि प्रभावित किसानों को चेक प्रदान किया जा रहा है। हमारी यूपीए सरकार के समय जो भूमि अधिग्रहण बिल लाया गया था, उसके कारण आज छत्तीसगढ़ में किसानों को उनके भूमि के अधिग्रहण का मुआवजा इतना ज्यादा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एक किसान पुत्र हैं। इसलिए वे किसानों का दुख दर्द समझते हैं। उन्होंनेे प्रभावितों से प्राप्त राशि का उपयोग सही ढंग से करने की अपील भी की। इस दौरान विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलूराम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, ग्राम पंचायत सिडमूड़ के सरपंच हरिबंधु नाग एवं पंचायत पंडरीपानी की सरपंच जयती मौर्य समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।