गरीबों के सपनों को साकार कर रहीहै भूपेश सरकार-दिनेश यद

0
51
  • अनुपूरक बजट में भूपेश सरकार ने कई जिलों को दी अनेक सौगातें

जगदलपुर कांग्रेस नेता दिनेश यदु ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार गरीबों के सपनों को साकार करने में जुटी हुई है। अनुपूरक बजट में गरीबों के कल्याण और प्रदेश के अनेक जिलों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान इसका प्रमाण है।श्री यदु ने कहा है कि संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि से 37 हजार संविदा कर्मी खुश हैं। राज्य के शासकीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता, पटवारियों को पांच सौ रूपये महंगाई भत्ता एवं सचिवों को 2500 से 3 हजार का विशेष भत्ता, अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2 हजार अतिरिक्त मानदेय देना सरकार की सराहनीय पहल है। शासकीय विभागों में दैनिक एवं मासिक वेतन पर कार्य कर रहे अर्धकुशल, अकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल कर्मचारियों को 4 हजार रुपया श्रम सम्मान राशि की घोषणा से श्रमिकों में खुशी की लहर है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपनी जनता के स्वास्थ्य के प्रति इतनी सजग व जागरूक है कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत उनके इलाज के लिए 20 लाख की राशि को बढ़ाकर 25 लाख कर दी गई है। दिनेश यदु ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक सर्वेक्षण कराकर छत्तीसगढ़ में रहने वाले गरीब परिवारों को ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार के सपनों को साकार करने जा रही है। इससे साबित होता है कि भूपेश बघेल सरकार गरीबों की हितैषी सरकार है।