- रायपुर में कामकाजी नागरिकों को वितरित किए रैनकोट और छाते
रायपुर / जगदलपुर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की दिली ख्वाहिश के मुताबिक सूबे के लोगों को इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली। उन्होंने सैकड़ों लोगों को मुफ्त में रैनकोट और छाते वितरित किए। इस दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, मोहला मानपुर के विधायक इंदर सिंह मंडावी, रायपुर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मलकीत सिंह गैदू, वार्ड पार्षद बंटी होरा सहित वार्डवासी उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर नगर निगम के 6 वार्डों निःशुल्क रैनकोट व छातों का वितरण किया। रविवार को पीसीसी चीफ व बस्तर के सांसद दीपक बैज ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी की परिकल्पन को साकार करते हुए रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जोन 2 में कामकाजियों को निशुल्क छाता व रैनकोट का वितरण “भूपेश है तो भरोसा है” के तहत किया। लगभग 600 लोगों ने यहां रैनकोट व छातों के लिए अपना पंजीयन कराया था। वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने आसपास के 6 वार्डों के लोगों को बारिश से बचाने के लिए निशुल्क छाते व रेनकोट की व्यवस्था की थी।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश में एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही देश की एकता, अखंडता, आपसी सदभाव को कायम रख सकती है। हमारी पार्टी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से लड़ाने का काम नहीं करती। भाजपा और आरएसएस के लोग सदभाव बिगाड़ने और नफरत का जहर घोलने में माहिर हैं। चुनाव आते ही भाजपा के नफरत का बाजार गुलजार हो जाता है। देश में जबसे भाजपा की सरकार आई है, तबसे आपसी वैमनस्यता काफी बढ़ गई है। ऐसे नफरती माहौल को दूर करने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली थी। उन्होंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सजाने का काम किया था। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी भेदभाव को खत्म कर समाज के हर तबके के कल्याण का उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। मेयर एजाज ढेबर और पार्षद बंटी होरा ने जरूरतमंद लोगों को बारिश में भीगने से बचाने के लिए मुफ्त रैनकोट और छाते उपलब्ध कराकर बड़ा ही नेक काम किया है। विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर ने भी लोगों को संबोधित किया। रैनकोट व छाते मिलने पर लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, महापौर एजाज ढेबर व पार्षद बंटी होरा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।