- आरोपियों के कब्जे से ठगी के 51 लाख 20 हजार रू. की संपत्ति की गई जप्त
- ईनाम और लॉटरी लगने का लालच देकर ठगे सवा करोड़
कोंडागांव ईनाम और लॉटरी लगने का झांसा देकर सवा करोड़ की ठगी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में कोंडागांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ईनाम और लॉटरी में बड़ी रकम दिलाने का झांसा देकर सवा करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दिल्ली और गाजियाबाद से पकड़ा गया है।
माकड़ी निवासी पीड़ित व्यक्ति गेंदसिंह नेताम ने 14 दिसंबर को माकड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों द्वारा द्वारा ईनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देकर उससे 1 करोड़ 25 लाख रूपये अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने तत्काल कोंडागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश कुमार भार्गव के नेतृत्व में सायबर सेल कोंडागांव एवं थाना माकड़ी की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण से संबंधित समस्त साक्ष्य संग्रहित एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने निर्देशित किया था।
साक्ष्य इकट्ठा करने एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हो जाने के बाद परीक्षण में पाया गया कि गैंदलाल नेताम से साथ ठगी करने वाले आरोपी दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के हैं। उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित 13 सदस्यीय संयुक्त टीम को दिल्ली एवं गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया। टीम के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली एवं गाजियाबाद में कैंप कर आरोपियों के ठिकानों की लगातार 5 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की। आरोपियों की तस्दीक हो जाने पर वहां की पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबिश दी गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 लाख 20 हजार रू. की संपत्ति जप्त की गई। पकड़े गए आरोपियों में सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा 32 वर्ष निवासी ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार तहसील लोनी थाना अंकुर विहार गाजियाबाद, नेहा वर्मा पति सौरव वर्मा 32 वर्ष निवासी ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल, गिरीश बाबू पिता स्व. रामप्रकाश सोनार 58 वर्ष निवासी राम पार्क सिद्ध बाबा मंदिर के पास ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद , मानवेंद्र वर्मा पिता गिरीश बाबू सोनार 22 वर्ष निवासी राम पार्क सिद्ध बाबा मंदिर के पास ट्रोनिका सिटी शामिल हैं। इन आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रूपए नकद, बीस लाख रुपए मूल्य वाली 50 वर्ग गज आवासीय भूमि के दस्तावेज, कीमती लगभग 20 लाख रूपये, 25 लाख रुपए की 522 वर्गफीट वाली एक फ्लैट के दस्तावेज, डेल कंपनी के दो लैपटाप कीमती लगभग एक लाख रूपए, पौने दो लाख मूल्य के 5 नग फोन, 45 हजार रूपए का एक नग आईपैड, 23 एटीम कार्ड, तीन बैंक पासबुक, छह चेकबुक, मोटर सायकल की आरसी बुक, ठगी में प्रयुक्त बीस नग सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों को पकड़ने और मामले का राजफाश करने में सायबर सेल कोंडागांव के उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल, सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, सागरबती सोरी, प्रधान आरक्षक लूमन सिंह भंडारी, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, नरेंद्र नेताम, बीजू यादव, जितेंद्र मरकाम, संतोष कोडोपी, महिला आरक्षक चंद्रबती एवं थाना माकड़ी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू व प्रधान आरक्षक राकेश जुरी का योगदान रहा।