तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया
किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के रूप में परियोजना द्वारा अनगिनत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में एनएमडीसी परियोजना की खदानों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ जवानों द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा बीआईओपी सीनि.सेके.स्कूल से प्रारंभ होकर सीआईएसएफ चेक पोस्ट में समाप्त हुई। इस तिरंगा यात्रा में एनएमडीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों तथा बीआईओपी सीनि.सेके.स्कूल, डीएवी स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान परियोजना प्रमुख विनय कुमार, बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), के.साजी (अध्यक्ष एसकेएमएस) राजेश संधू (सचिव एसकेएमएस) विनोद कश्यप (अध्यक्ष एमएमडब्ल्यू यूनियन) मनमोहन सिंह यादव (कमांडेण्ट सीआईएसएफ यूनिट) किरंदुल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।