काकरवाड़ा में आसमानी आफत से दर्जनों मवेशियों की अकाल मृत्यु

0
100

जगदलपुर ‌। जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के काकरवाड़ा ग्राम पंचायत में आज सुबह भारी व तेज बारिश के कारण आसमानी बिजली गिरने से दर्जनों मवेशियों की अकाल मृत्यु हो गई। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला घटना स्थल की ओर रवाना हुआ है, पशुपालन विभाग द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह जगदलपुर में तेजी से मौसम परिवर्तन हुआ। तेज बारिश हुई, इस बीच मवेशियों को रोज की भांति काकरवाड़ा में चराने के पूर्व गोठान में रखे थे कि तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मवेशियों पर गिरने के कारण उनकी असामायिक मृत्यु हो गई।