संयुक्त टीम ने किया कोंडागांव मटन मार्केट का औचक निरीक्षण

0
400

अमरेश झा

कोंडागाँव के सयुंक्त टीम द्वारा कोंडागाँव मटन मार्केट का सुबह 7 बजे आकस्मिक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कटने के लिए लाये गए 52 बकरी – बकरो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें अस्वस्थ पाए गए 5 बकरी को तत्काल पशुचिकित्सालय भेजकर उपचार करवाया गया। सयुंक्त टीम के द्वारा पशुवध गृह के समस्त मालिको का पंजीयन करवाने का निर्णय लिया गया एवं सोमवार को नगरपालिका में पंजीयन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिये गये जिसके उपरांत अपंजीकृत दुकानदारों पर कार्यवाही की जावेगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त पशुवध गृह का पंजीयन किया जाना प्रस्तावित है जिससे उचित रूप से सभी पशुओ का एंटिमोर्टेम परीक्षण में पास होने पर ही मटन विक्रय हेतु काटा जाएगा। डॉ नीता मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में मनुष्यों में होने वाले 60 प्रतिशत बीमारी पशुओ से आते है इसलिए समस्त पशुओ का स्वस्थ परीक्षण करना अनिवार्य है। अव्यवस्थित परिसर में फैली गंदगी पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे ने बताया कि सभी पशुवध गृहो के मालिकों को पंजीयन उपरांत व्यवस्थित तरीके से काउंटर आवंटित किये जाएंगे एवं परिसर की सफाई हेतु विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा।