अब होगा हर घर में नल, हर नल में जल ―विधायक चंदन कश्यप

0
103

अमरेश झा

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल प्रदान योजना कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और कांगा लागत 175.95 लाख टेकापाल लागत 69.65 लाख छोटेकुरूषनार लागत 75.26 लाख का भूमिपूजन किए साथ ही कांगा हाई स्कूल में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को सायकल भी वितरण किए साथ टेकापाल में 200 मीटर का सी सी रोड पुंगारपाल में रंगमंच लागत 2 लाख और छोटेकुरूषनार में 200 मीटर सी सी रोड 6 लाख का घोषणा किए।

इस दौरान विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर नल में जल देने का लक्ष्य है हमारे सरकार की और इस योजना से सभी वर्ग के लोगो के घर तक फ्री में नल कनेक्शन होगा और प्रत्येक घर तक पानी पहुंचेगा जिससे ग्राम वाशी को काफी लाभ मिलेगा साथ ही इस क्षेत्र में बीते कई सालो से भाजपा ने राज किया लेकिन भाजपा के मंत्री केदार कश्यप और उनके कार्यकताओं के क्षेत्र के लोगों को सिर्फ और सिर्फ शोषण करने का काम किया है ना तो इस क्षेत्र में विकाश कार्य हुए थे नहीं ही इस क्षेत्र के लोगो की तकलीफ दिखती थी जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से लगाते क्षेत्र में विकाश कार्य हो रहे है

साथ विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया ने भी तीखी अंदाज से भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप को साधते हुए कहा की 15 साल क्षेत्र में राज किए लेकिन सिर्फ क्षेत्र के लोगो को ठगने का काम किया है और मंत्री रहते हुए अपने पत्नी को फर्जी पेपर दिला सकता है उसी तरह से क्षेत्र में विकाश कार्य करने का फर्जी कम किया है और सिर्फ कार्यकर्ताओ का जेब भरने का काम किया है

इसी बीच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखराम पोयम ने भी संबोधित करते हुए कहा की जबसे क्षेत्र में चंदन कश्यप विधायक बने है तबसे क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे है और मै आपको बता दूं कि विधायक की मंशा है की क्षेत्र में लगातार विकाश कार्य हो जबसे विधायक बने है तब से मर्दापाल क्षेत्र में तहसील स्वामी आत्मानंद स्कूल आई टी आई हॉस्पिटल रोड पुल पुलिया प्रत्येक गांव में माता मंदिर घोटुल और प्रत्येक घर में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचने का और इसी प्रकार की सरकार की कई योजनाओ को जनता तक पहुंचने का काम कर रहे है

टेकापाल के उपसरपंच जगर नाथ ने कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और क्षेत्र में चंदन कश्यप विधायक बने है तब से हमे आदिवासी भाई को पुलिस वाले नक्सली बोल कर परेशान नहीं कर रहे हैं और विधायक जी को जो भी समस्या को अवगत कराते है उसे तत्काल समस्या का निवारण करते है

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखराम पोयम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया,जिला सदस्य रेशमा दीवान,जनपद सदस्य शिव कोर्राम प्रमिला बघेल,जगरनाथ रति मोती भोयर मोती कश्यप,हरी मंडावी,रमेश मंडावी,पवन बघेल,रसूल,गंदरु राम यादव,रति नाग,