भाजपा कुसुमकसा मंडल ने अटल चौक चिखलाकसा में श्रद्धांजलि सभा में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

0
48

दल्लीराजहरा/चिखलाकसा :- भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी के निर्देशानुसार पर भारतीय जनता पार्टी कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष  योगेंद्र सिंह जी के आह्वन पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश का सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार के नेतृत्व में कल दिनांक 24/4/2025 को भारतीय जनता पार्टी कुसुमकसा मंडल ने कश्मीर के पहलगामा में आतंकी हमले में हुवे मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने अटल चौक चिखलाकसा में शांति सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी , भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री आदरणीय  अमित शाह जी से आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।

भाजपा कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा ने कहा कि इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हम शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार ने कहा कि यह हमला सम्पूर्ण मानवता पर है। हम इसकी घोर निदा करते है। आतंकवाद के खिलाफ कठोर एवं निर्णायक कार्यवाही की जाए। भाजपा नेता गोविन्द शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरनिया जी को भी गोली मार कर हत्या कर दी गई हम जिसके लिए हम सभी इस घटना की कड़ी निदा करते है व इस दुःख की घड़ी में हम सभी परिवार के साथ खड़े है। इस श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित नगर पंचायत चिखलाकसा की अध्यक्ष कुन्ती देवांगन , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष/ पार्षद भिखी मसिहा , उपाध्यक्ष राजू रावटे , राजेन्द्र राठी, पवन गंगबोइर, सध्या शर्मा , विमला जैन , हेमकुवर तारम , नीलिमा भारद्वाज, सावित्री सोनी , पूनम धुरिया , खेदू राम गौतम , नरेन्द्र भारद्वाज , शान्तनु मेश्राम , कैलाश शर्मा, पी. श्रीनिवास राव, बसंत जैन , लल्लू टेकाम आदि भाजपा के जेष्ट श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण इस श्रद्धांजलि सभा मे शामिल हुवे।