- गगन पंड्या ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बंग समाज के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी में कालीबाड़ी में कहा
- कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कालीबाड़ी दल्ली राजहरा में बंगाली समाज (बंग समाज ) के द्वारा सह परिवार एकत्र होकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया l कृष्ण जन्माष्टमी की आयोजन जी,एस मदन माइती पूजा सेक्रेटरी सजल राय की देखरेख में हुआ lजहां भगवान श्रीकृष्ण की आरती , तिलक चंदन के बाद फूल आदि से उनका अभिनंदन किया गया और समाज के लोगों साथ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया l
इस अवसर पर बंगाली समाज के वरिष्ठ गगन पंड्या ने अपना विचार रखते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान कृष्ण जग के पालनहार विष्णु के एक ऐसे अवतार के रूप में धरती पर अवतरित हुए जिन्होंने अपने पद और कर्तव्य परायणता का अद्भुत उदाहरण दिया है l उन्होंने जिस रूप में अवतरित हुए उसके साथ पूरा विश्वास और जिम्मेदारी के साथ निभाया l बालकपन में मां यशोदा के साथ हरि का अवतार होते हुए वात्सल्य से ओतप्रोत अपना कर्तव्य निभाया l नटखट बालक बनकर गोपियों के साथ छेड़छाड़ तो सखा सहेलियों के साथ बाल्यापन के साथ भी पूरी तरह से न्याय किया l पशु प्रेम होने के कारण उन्होंने ग्वाल बनकर गाय चराने जंगल भी गए l पशुओं की रक्षा देखभाल सेवा में भी अपना कर्तव्य निभाया l कंस के साथ युद्ध करने गोकुल भी गए जहां अपने पुत्र धर्म का पालन करते हुए जन्म देने वाले माता-पिता को कंस को मार कर उनके कैद से मुक्त कराया l महाभारत युद्ध के समय अपने वचन के अनुसार हमेशा सत्य का साथ देते हुए हर परिस्थिति में पांडव का साथ देकर उन्हें विजय दिलवाया l वह शांति के भी पुजारी थे इसलिए शिशुपाल को 100 अपराध माफ करने का वचन दिया था l महाभारत युद्ध को रोकने के लिए उन्होंने भी पांडव की ओर से शांतिदूत बनकर कौरव के साथ युद्ध को रोकने का प्रयास किया l भाई धर्म का पालन करते हुए द्रोपदी की रक्षा की तो वहीं युद्ध के समय जीवन में अनमोल मानव जीवन को सार्थक करने वाली सर्व उपयोगी श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान दिया l जो आज भी पूरे विश्व में मानव जीवन के लिए सबसे बेहतरीन मोटिवेशन का पुस्तक बनकर रह गया है l चाहे कोई भी धर्म संस्कृति के ज्ञाता हो सबका यही कहना है कि श्रीमद् भागवत गीता से बेहतर आज तक ना कोई पुस्तक है ना होगा l
अपनी मानव जीवन को सार्थक करना है तो भगवान श्री कृष्णा के लीला को अपने जीवन में उतारना होगा l कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर गौतम बेरा , गगन पंड्या, मदन माइती टुलु साहा,पुरोबी वर्मा नीता साहा, मुनमुन सिन्हा, रीता बैनर्जी ,ज्योति बैनर्जी, जयन्ती बोस, रुना दास, अदिति आईच, दीपिका मायती , सुशांतो मण्डल अशोक शाहा , सजल राय , बापी आईज , रिंकू सिन्हा , पारस, गौतम बोस, बबलू दास गौतम मायती अभिजीत मण्डल बादल तिवारी रविन्द्र , रेड्डी मण्डल , बंग समाज के श्रद्धालुओं की उपस्थिति थीं l