कुसुमकसा क्षेत्र में चिपरा, ककरेल और जुनवानी को जोड़ने तीन अलग-अलग मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हाल ही में सड़क बनाई गई है। लेकिन इसकी गुणवत्ता बहुत खराब है। जिस पर कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने सवाल उठाया है। उन्होंने निर्माण स्थल पर मौका मुआयना कर वास्तविकता जानी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी साझा किया है। जिसमें उन्होंने दिखाया है कि किस तरह सड़क बनने के बाद डामर के ऊपर मुरूम बिछाया गया है। जो कि साइड सोल्डर में बिछाने के लिए लाया जाता है और इस तरह मुरूम में फिसलकर वाहन चालक सड़क पर गिरने लगे हैं। जिससे आए दिन हादसा होने लगा है। जनपद सदस्य ने बताया कि कुसुमकसा से चिपरा 37 लाख, कुसुमकसा से ककरेल लगभग 43 लाख और कुसुम से जुनवानी तक 33 लाख में सड़क बन रही है। काम लगभग पूरे हो चुके हैं। लेकिन साइड में मुरूम बिछाने के दौरान लापरवाही बरती गई है।
और सड़क पर बीचो-बीच बिछा दी गई है तो वहीं मटेरियल की गुणवत्ता भी खराब है। अभी से सड़क कई जगह उखड़ने भी लगी है। उन्होंने कहा है कि अगर कार्य की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई तो फिर आसपास के ग्रामीणों के साथ इकट्ठा होकर पैदल यात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण की चौड़ाई भी पहले से बहुत कम है। तो मोटाई भी ठीक नहीं है। अभी से सड़क कई जगह धसने लगे हैं जबकि इसे बने हुए एक माह भी नहीं हुए।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें