दल्लीराजहरा – घटना आज शाम की है जिसमे युवक नरोत्तम भइसारे पिता ठाकुर राम भईसारे जमही गांव उम्र लगभग 20-21 वर्ष दल्ली की ओर से अपने बाइक क्र CG24 P 1008 से गाँव लौट रहा था और सामने से शक्ति ट्रेवल्स की बस राजनांदगांव की ओर से आ रही थी दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक को लहूलुहान देख इलाज के लिए शहीद अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया | पुलिस मौके पर पहुँच कार्यवाही कर रही है मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है |
दल्लीराजहरा का मानपुर चौक और झरण मंदिर दुर्घटना का हॉट स्पॉट बना हुआ है जहाँ पर आये दिन सड़क दुर्घटना में जान माल की हानि हो रही है | अभी हाल ही में 28 जुलाई को डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापडाव गोटूलमुंडा ढाबा मोड़ के पास जबरदस्त सड़क दुर्घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे लेकर राजहरा सीएसपी अलीम खान द्वारा बस ऑपरेटरों को समझाइश दी गई इसके बावजूद आज फिर उसी हॉट स्पॉट मानपुर चौक में एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा |


