कांग्रेस शासन में हो रहा आदिम संस्कृति का संरक्षण: रेखचंद जैन

0
55
  • नेतानार की मां हिंगलाजिन मातागुड़ी में विधायक ने की पूजा- अर्चना- दो दिवसीय मडई में सम्मिलित हुए रेखचंद जैन

जगदलपुर रविवार को जगदलपुर ब्लॉक के नेतानार में दो दिवसीय मडई की शुरुआत हुई। इसमें संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सम्मिलित हुए। उन्होने उपस्थित जन समुदाय को मडई की शुभकामना दी। जीर्णोद्धार मातागुड़ी का लोकार्पण करते जैन ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आदिम जाति की संस्कृति का संरक्षण किया जा रहा है,

उनके विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 150 देवगुडियों का जीर्णोद्धार किया गया है। मेला- मडई की विशिष्टता की जानकारी उन्होने ग्राम सरपंच व अन्य लोगों से ली। इसके पश्चात मातागुड़ी में हिंगलाजिन देवी तथा अन्य देवी- देवताओं की पूजा- अर्चना की। माता का जयकारा भी लगाया। तत्पश्चात विधायक श्री जैन ने मडई के विविध स्वरूपों का अवलोकन किया। मेले में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में पुजारी, सिरहा व ग्रामीण पहुंचे थे। इस दौरान विधायक जैन के साथ नीलूराम बघेल, सरपंच सुकरा नाग ,रामा नाग,जनपद सदस्य धन सिंह, राजेश अहीर, हेमू उपाध्याय, गौरनाथ नाग, विजय सिंह, कुलदीप सिंह भदौरिया, विकास राव, जयदेव धुर , रामप्रसाद पटेल, नडगू नाग, शमा नाग, भादू पुजारी, सोनू सिरहा, आयतु सिरहा, सोनारू गुनिया, झितरु गुनिया, गोन्चू पंच, रामधर पंच, कोया, गुजा गुनिया, सोमधर गुनिया, गागरा, गुड्डू, नरसिंग, घसिया, भीमा, देवनाथ, हाडरू, गंगाराम, सोनसाय, फूल सिंग, रामलाल नाग समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधि, पुजारी, सिरहा, ग्रामीण मौजूद थे।