तीन पैथोलॉजी लैब के नहीं बन पाएंगे लाइसेंस, नगर निगम ने एनओसी पर लगाई रोक

0
27
  •  बायो वेस्ट प्रबंधन में खामी पाए जाने पर लिया एक्शन
  • जारी किया गया एनओसी निरस्त करने का नोटिस

जगदलपुर शहर के नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी लैब में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जांच के लिए नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने जांच टीम का गठन किया है।
आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर में संचालित पैथोलॉजी लैब में बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन के संबंध में तीन अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। जांच टीम में कार्यपालन अभियंता अजीत कुमार तिग्गा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निशा मौर्य एवं राजस्व निरीक्षक राकेश यादव शामिल किए गए हैं। इस टीम ने बुधवार को शहर के चार पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण कर बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की जांच की। स्पर्श पैथोलॉजी लैब, नोबेल पैथोलॉजी लैब, हेल्थ एवं लाइफ डायग्नोस्टिक लैब एवं डॉक्टर सचिन बड़गे पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण एवं जांच की गई। टीम द्वारा चारों पैथोलॉजी लैब में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन में कमी पाई गई जिसे लेकर संबंधित पैथोलॉजी लैबों संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही पैथोलॉजी लैब पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की गई। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि पैथोलॉजी लैब द्वारा अपने मेडिकल वेस्ट को रोड एवं नालियों में डालने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर यह कार्रवाई प्रारंभ की गई है। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।