हाईवा की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर मौत

0
2169

दल्लीराजहरा :- डौंडीलोहारा गौशाला मुख्यमार्ग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे से बाइक चालक की जान चली गई ।हादसा 11:00 के आसपास की बताई जा रही है। घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक से कुछ मीटर दो दूरी पर गौशाला की है जहां तेज रफ्तार हाईवे क्रमांक सीजी 24 वी 8883 ने बाईक क्रमांक सीजी 04 df 5464  चालक को अपने चपेट में ले लिया। हादसा इतनी भीषण है की बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाया है ।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवे को अपने जब्त में कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्यवाही जा रही है।