- बालोद पुलिस को मिली ग्राम खपरी एवं बघमरा क्षेत्र में हुई बाईक चोरी में बड़ी सफलता।
- सशक्त ऐप से चोरी की बाइक पकड़ने में मिली सफलता ।
- विधि से संघर्षरत निकले 02 बाईक चोर, 02 मोटर सायकल की गई जप्त।
लगातार क्षेत्र में हो रही बाईक चोरी को रोकने व आरोपियों को पकड़ने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी, श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में, एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे बाईक चोरी को रोकने एवं छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ आरोपी को पकड़ने हेतु निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया था।
मामला क्रमांक 01ः- दिनांक 11.01.2025 को प्रार्थी उदित नारायण सिन्हा पिता मुकेश कुमार सिन्हा उम्र 18 वर्ष निवासी घुमका थाना बालोद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्रो क्रमांक CG 07 AD 0102 को लेकर मालीघोरी मण्डाई देखने गया था, खपरी चौक के पास शाम करीबन 05;30 बजे मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो को लाक करके खड़ी किया था, मंडई देखकर रात्रि करीबन 08ः45 बजे आकर देखा तो खड़े किये स्थान पर इनके मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्रो क्रमांक CG 07 AD 0102 नही था। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर आरोपी व मोटर सायकल का पता तलाश किया जा रहा था।
मामला क्रमांक02:- दिनांक 04.01.2025 को प्रार्थी लीलाधर साहू पिता स्व.पूरन लाल साहू उम्र 41 वर्ष साकिन ओरमा थाना व जिला बालोद अपने साला टेकराम साहू के घर ग्राम बघमरा में मण्डई घुमने अपने मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक DL 75 BD 8556 से रात्रि करीबन 07ः00 बजे पहुंच कर अपने मोटर सायकल को टेकराम साहू के घर के सामने खड़ी कर घर अंदर चला गया उसके बाद अपने साला टेकाराम साहू के साथ मंडाई घुमने चला गया। जो रात्रि करीबन 09ः00 बजे वापस घर के पास आकर देखा तो मोटर सायकल खड़ी स्थान पर नही था जिसका पता तलाश करने के बाद भी नही मिला किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक DL 75 BD 8556 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/2025 कायम कर आरोपी व मोटर सायकल का पता तलाश किया जा रहा था।
पता तलाश के दौरान मुखबिर से पता चला कि पाररास के तरफ से विधि से संघर्षरत् बालक मोटर साइकिल बेचने के फिराक में घुम रहें हैं जिससे पुछने पर अपने पड़ोसी का मोटरसाइकिल लेकर घूमने साथी के साथ आना बताए । तत्काल सशक्त एप में उक्त वाहन को सर्च करने पर चोरी का वाहन होना पता चलने से पूछताछ करने पर मालीघोरी मड़ई और बघमरा से चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी के दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बाईक चोर को पकड़ने में निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, प्र.आर. हरिषचंद्र सिन्हा, प्र.आर. दुर्याेधन यादव, आरक्षक मोहन कोकिला, आरक्षक संजय सोनी, नागेश्वर साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।