जगदलपुर फिट बस्तर हिट बस्तर के लक्ष्य के साथ शहर में 15 महत्वपूर्ण स्थानों पर निःशुल्क विशाल योग शिविर संचालित किए जा रहे हैं। 15 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले योग शिविर में आज बस्तर अईजी सुंदरराज पी. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी प्रियदर्शनी स्टेडियम मे योगाभ्यास किया। इन दोनों शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा योग से शरीर और मन दोनों तंदरुस्त रहते हैं। योग शिविर के आयोजकों ने बताया कि इस शिविर में योग के अलावा प्रकृतिक चिकित्सा के साथ साथ बीपी, शुगर, वजन घटाने व ऊंचाई बढ़ाने के उपायों का लाभ भी लोगों को निशुल्क मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और सभी नागरिकों को धन्यवाद दिया।