विभिन्न पंचायतों में 1 करोड़ 8 लाख 96 हजार रुपए के ग्रामीण सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन
ग्राम पंचायत नानगूर में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मितानिन प्रशिक्षण केन्द्र का भूमिपूजन किया
नानगूर में बाजार स्थल तक सड़क निर्माण की घोषणा की
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में एक करोड़ तेरह लाख छियानवे हजार रुपए के सड़क नवीनीकरण एवं डामरीकरण एवं मितानिन प्रशिक्षण भवन के कार्यों का भूमिपूजन किया |
आज जिन सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया गया उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 30 आसना चौक से तामाकोनी मार्ग 1.3 किलोमीटर लागत 8.71 लाख रुपए,सरगीपाल लकड़ी डीपो से सरगीपाल आवास प्लाट तक 2.26 किलोमीटर सड़क डामरीकरण कार्य लागत 16.84 लाख,पलारी रोड से नवागुडा पटेलपारा तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत 43.41लाख रुपए एवं कवालीकला से नेतानार मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का नवनिर्माण एवं डामरीकरण कार्य 1.5 किलोमीटर लागत 40 लाख रुपए शामिल हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत नानगूर में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मितानिन प्रशिक्षण भवन का भूमिपूजन किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत तक विकास की धारा पहुंचाई जा रही है आज सुदूर वनांचल क्षेत्र तक भी डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया है पहले जहां शहरी सड़कें ही चकाचक बनती थी आज हमारी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य धरमू मंडावी जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल जनपद सदस्य ऋतु पाढी जनपद पंचायत सदस्य धनसिग बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह , वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन,कुंज बिहारी पानीग्राही, सुनील दास, राधामोहन दास,मनधर कश्यप सरपंच मुरमा,शंकर नाग, विनोद सेठिया,प्रवीर देहारी सरपंच आसना,रामनाथ कश्यप उप सरपंच आसना, युवा नेता हेमंत कश्यप, सरपंच सरगीपाल चंपा नाग,लैखन,सोमधर, आशाराम,साधूराम,नवागुडा सरपंच धनमती नाग,उप सरपंच दशमु नाग, कवाली कला सरपंच जुगधर नाग, रामसिंह बघेल ,हरिहर सेठिया समेत ग्रामीण सड़क योजना के ईई मोहन राव समेत ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे |